जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कुछ दिन पहले पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
महिला ने बताया कि उसने गांव के ही युवक के साथ दूसरी शादी की है। कुछ दिन पहले पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया। जिसका विरोध करने पर पति ने न्यायालय से उसे तलाक देने की बात की, जिसके दस्तावेज भी अपने पास होना बताया। जब उसने पति से तलाक के दस्तावेज मांग, तो वह कोई कागज नहीं दिखा सका।
महिला का कहना है कि आरोपियों ने उसके पास मौजूद 50 हजार रुपये और आभूषण भी अपने पास रख लिए हैं। पति और ससुराल पक्ष के लोग घर आने पर जान से मरने की धमकी भी दे रहे हैं। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।