कल जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों पर निक्षय दिवस का किया जाएगा आयोजन
हापुड़। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों पर हर माह की 15 तारीख को निक्षय दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षय रोग के लक्षणों और क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के साथ ही निक्षय पोषण योजना की जानकारी दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि प्रत्येक महीने की 15 तारीख को निक्षय दिवस का आयोजन सभी जिला स्तरीय चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्लूसी) पर आयोजित किया जाएगा।
इस विशेष आयोजन के दौरान क्षय रोग के लक्षणों और क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के साथ ही निक्षय पोषण योजना की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा लक्षणों के आधार पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित संभावित रोगियों की जांच की जाएगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी (DTO) डा. राजेश सिंह ने बताया कि निक्षय दिवस की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। शासन से निर्धारित फॉर्मेट पर तैयार बैनर सभी चिकित्सा इकाइयों को उपलब्ध कराने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) का संवेदीकरण भी किया गया है।