जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने बहन के साथ दूसरे समुदाय के युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। तलाश करने पर लोगों को मौके पर आता देखकर आरोपित फरार हो गया। पीड़िता के भाई ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी 14 साल की बहन परिजनों के साथ गांव की ही दुकान पर सामान लेने गई थी। परिजन और दूसरे बच्चे घर आ गए, लेकिन उसकी बहन नहीं लौटी।
जिसके बाद उसने बहन को आसपास तलाश किया। तो पता चला कि गांव का ही दूसरे समुदाय का युवक उसे अपने साथ ले गया है। तलाश करने के दौरान नए बन रहे मकान से कुछ आवाज सुनाई दी। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, तो आरोपी युवक मकान के पिछले हिस्से से निकलकर खेतों में घुसकर भाग निकला।
उसकी बहन मकान में मिली, तो उन्हें देख कर बेहोश हो गई। कुछ देर बाद होश में आने पर उसने बताया कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के अस्पताल भेजा।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 64, 3/4 पॉस्को एक्ट, 3 (2) (वी) एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।