जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गड़ावली में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिसमें करीब 15 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गढ़ नगर के मीरा रेती निवासी बृजपाल का पास के गांव गड़ावली में 15 बीघा गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।
आग इतनी भयानक थी कि धीरे-धीरे आग का कहर बढ़ता गया और आग ने सारे खेत को अपने आगोश में ले लिया।
आग लगने की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तब जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गन्ना जलकर राख हो चुका था। गन्ना जलने की सूचना, गन्ना सोसायटी व पुलिस को दी गई है। आग से लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।