हापुड़ के पिलखुवा नगर के मोहल्ला अशोकनगर के प्रसिद्ध बाबा मोहन राम मंदिर में एक बार फिर चोरों ने 40 किलो पीतल की चोटी और त्रिशूल चोरी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर में चौथी बार हुई चोरी से लोगों में रोष है।
चोरों ने बांस के सहारे मंदिर की ऊंचाई तक पहुंचकर चोरी को अंजाम दिया। इस बार चोरों ने मंदिर की 40 किलो पीतल की चोटी व त्रिशूल चोरी कर लिया। वहीं, हवन कक्ष का ताला तोड़कर भी चोरी का प्रयास किया गया। इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है। मंदिर के पुजारी मुकेश भगत ने बताया कि यह चौथी बार है जब मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन मंदिर में बार-बार हो रही चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है।
सीओ अनीता चौहान का कहना है शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।