जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी नाबालिग किशोरी ने युवक पर चार वर्षों तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और अब जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां अपनी बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची और इस संबंध में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके गांव में किराए के मकान में रहता था, जहां उसकी मुलाकात हुई थी। उसी स्थान से शुरू हुई छल-फरेब भरी बातचीत ने धीरे-धीरे युवती के साथ उसके संबंधों का आधार तैयार किया। शादी करने और साथ जीने-मरने का वादा किया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता का यौन शोषण किया। वह शादी के लिए कहती तो वह बार-बार टालता रहा।
जब उसने सख्ती से शादी के लिए कहा तो, आरोपी ने चेतावनी दी कि उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की तो, वह उसे जान से मार देगा। उसके शव का पता भी नहीं लगने देगा। जिसके बाद नाबालिग के साथ उसकी मां कोतवाली पहुंची और शिकायत की।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पीड़िता की मां अपनी बेटी को लेकर कोतवाली आई थी और इस संबंध में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।