हापुड़ – तहसील चौराहे पर आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों और महिलाओं द्वारा एक युवक को सड़क पर गिराकर लाठी डंडों लात घुसों से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, ये वीडियो सीसीटीवी का था।
जिस दुकान पर सीसीटीवी लगा था उस दुकान के मालिक देवेंद सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देने को लेकर दबंगों ने उन्हें धमकी दे डाली, दबंग इतना बेखौफ थे कि तहसील चौराहे पर खुलेआम युवक के साथ जमकर मारपीट तो की ही थी साथ में लोगों को भी धमकाना शुरू कर दिया।
देवेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार और पुलिस प्रशासन आम लोगों से सीसीटीवी लगवाने की अपील कर रहा है। जिससे आपराधिक गतिविधियों और अपराध को रोकने में सीसीटीवी मदद कर सके। मगर दुकानदारों को अब सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देने बाद धमकी मिलने लगी है। जिसकी वजह से दुकानदार दहशत में हैं।
देवेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मारपीट करने वाला आरोपी मुझे धमकी दे रहा है और मैं उसको वीडियो दिखा कर उसकी गलतफहमी दूर कर रहा हूं। और दूसरी वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि मोहित बंसल के घर कई महिलाएं गई है और मोहित बंसल के घर का दरवाजा पीट रहीं हैं। मोहित बंसल को भी सीसीटीवी फुटेज देने के संबंध में धमकियां मिल रही हैं।
मोहित बंसल ने कहा कि पुलिस की सहायता करना आम आदमी का फर्ज है जो कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देकर हमने अपना फर्ज निभाया है। मगर फ़र्ज़ निभाने पर हमको धमकियां मिल रही हैं।
देवेंद्र सिंह ने धमकी की सूचना पुलिस को लिखित में दी है। जिसमें पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।