हापुड़ – पिछले पांच दिनों पहले धौलाना केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से 3 मजदूरों की मौत हुई थी। जिसके संबंध में मंगलवार को भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष अजय यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
अजय यादव ने बताया कि धौलाना यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में फैक्ट्रियों के मानक पूरे ना होने की वजह से में आए दिन मजदूरों की मौत होती रहती है। गरीब मजदूर फैक्ट्रियों की लापरवाही की वजह से अपनी जान से तो जाते है मगर फैक्ट्रियों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अजय यादव ने कहा कि इस विषय में दो बार जिलाधिकारी को ज्ञापन दे चुके हैं मगर आज तक फैक्ट्रियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अजय यादव ने कहा कि धौलाना क्षेत्र के गांव में लोग कैंसर का शिकार हो रहे हैं। क्योंकि फैक्टरों का दूषित पानी लोगों को प्यास बुझाने के लिए नलों से मिल रहा है। नलों से पानी निकाला जाता है तो फैक्टरियों का केमिकल वाला पानी नलों से निकल रहा है। केमिकल का पानी पीने की वजह से गांव के लोग कैंसर का शिकार हो रहे हैं।
भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष अजय यादव ने मांग पत्र ज्ञापन एडीएम संदीप कुमार को सौंपा और बिना मानकों के चल रही फैक्ट्रियों पर कार्यवाही करने के साथ साथ तीनों मृतक मजदूरों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की। एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि बिना मानकों के चल रही फैक्टरियों पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है।