जनपद हापुड़ में पेयजल पाइप योजना की टेंडर प्रक्रिया में देरी के कारण हजारों लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा। अमृत योजना 2.0 से लगभग 37 करोड़ की इस योजना के तहत 77 किलोमीटर पेयजल लाइन को बिछाकर कनेक्शन दिए जाने थे। लेकिन जल निगम नगरीय के लखनऊ मुख्यालय की सुस्ती के कारण काम शुरू होने में ही अभी दो माह का समय लग जाएगा। इस कारण हर दिन लोगों को परेशान होना पड़ता है।
जल निगम नगरीय की अमृत योजना 2.0 के तहत करीब 80 हजार लोगों को लाभ मिलना है। करीब 77 किलोमीटर नई पेयजल पाइपलाइन डालने के साथ ही कई जगह जर्जर हो चुकी पुरानी लाइन को भी बदला जाना है।
इससे करीब 10 हजार घरों को पानी के कनेक्शन भी मिलेंगे। योजना के तहत ही ओवरहेड टैंक और नलकूप भी लगाए जाएंगे। इसके साथ 12 वार्डों के 14 मोहल्लों में काम भी होंगे।
शहर के वार्ड संख्या दो, छह, नौ, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 26, 39 व 40 में यह काम होगा। इन वार्डों के मोहल्ला लज्जापुरी, आदर्शनगर कॉलोनी, गणेशपुरा, शिवगढ़ी, राजीव विहार, चमरी, रामगढ़ी, गांधी विहार, अली नगर, करीमपुरा, आवास विकास संजय विहार, मजीदपुरा, त्रिलोकपुरी, रफीकनगर न्यू आदि में कार्य होंगे। इन मोहल्लों में पेयजल की किल्लत है। इस कारण हर दिन लोगों को परेशान होना पड़ता है। पानी का कम प्रेशर भी लोगों के लिए आए दिन परेशानी का सबब बनता है।
जल निगम नगरीय अधिशासी अभियंता अमीरुल हसन- ने बताया की टेंडर खुल गया है, लेकिन अभी दस्तावेज आदि की जांच मुख्यालय स्तर से चल रही है। कम से कम दो माह का समय काम शुरू होने में लग सकता है। लखनऊ मुख्यालय के बाद फाइल शासन स्तर पर भी जाएगी।