हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। मौसम के तापमान के बढ़ने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। शाम होते ही मच्छर बाहर आ जाते हैं, जिससे लोगों को रात में सोने में कठिनाई होती है। इससे संक्रामक रोगों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इन दिनों वायरल फीवर ने भी पैर पसार रखा है।
अचानक मौसम में हुए बदलाव से एक तरफ जहां बीमारियां तेजी से फैलने लगी हैं वहीं दूसरी तरफ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है. मच्छरों के काटने से डेंगू से लेकर मलेरिया तक तमाम तरह की बीमारियां फैलती हैं।
जैसे-जैसे गर्मी के तेवर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से फॉगिंग कराने की मांग की है। नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं। पहले तो शाम ढलने के बाद इनका हमला शुरू होता था। अब तो दिन में भी इनके डंक से आम जन परेशान है।
मच्छरों की रोकथाम की बातें वाल पेंटिंग, पोस्टर व इश्तेहारों में सिमट कर रह गई है, जबकि हकीकत में बचाव के उपायों का कहीं नामोनिशान भी देखने को नहीं मिल रहा है। घर हो या बाहर सड़क पर, ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां मच्छरों का प्रकोप न हो। गर्मी के दिनों में जहां बुखार और डायरिया जैसे रोग पनपते हैं, वहीं मलेरिया और वायरल फीवर भी लोगों को सताता है।
एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए पत्राचार किया जाएगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके।
सावधानी बरतें :
- अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें।
- दूषित पानी और खाद्य पदार्थों से बचें।
- अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ रखें और पानी के जमाव को रोकें।
- मच्छरों से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
- अगर आपको मच्छर जनित बीमारी के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।