हापुड़। पैकिंग मैटेरियल सप्लाई करने वाली देव पैकर्स फर्म पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। फैक्ट्री-मकान समेत 03 स्थानों पर एक साथ कार्यवाही से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, राधापुरी निवासी नितिन की फर्म देव पैकर्स के नाम से है। उनके यहां गत्ता व अन्य पैकिंग का सामान तैयार होता है।
गुरुवार को वाणिज्य कर विभाग की गाजियाबाद की 20 सदस्यीय टीम ने मेरठ रोड फैक्ट्री व आवास समेत तीन स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की। डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने फर्म के सभी पेपर्स कब्जे में ले लिए।
छापा लगते ही हड़कंप मच गया। अफसरों ने दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। टीम ने कार्रवाई करते हुए 1.42 करोड़ की कर चोरी पकड़ी है। जबकि, 48 लाख रुपये का माल भी सीज किया गया।
अफसरों के अनुसार, फर्जी बिल के माध्यम से खरीद फरोख्त की जा रही थी। कुछ फर्मों से केवल बिल लिया जा रहा था, लेकिन माल की ब्रिकी नहीं होती थी। फर्म भी आवासीय पते पर खोले जाने की जानकारी मिली है।
गुरुवार देर रात तक कार्रवाई जारी थी। कार्यवाही को लेकर स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।
डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टता 1.42 करोड़ की चोरी मिली है। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर माल भी सीज किया गया है। फर्मों के दस्तावेज कब्जे में लिए गए है।