हापुड़। रमजान को लेकर देर रात तक बाजार गुलजार हो रहे हैं। हापुड़ का प्रसिद्ध पापड़ और कचरी रोजेदारों के इफ्तार का स्वाद बढ़ा रहे हैं। इफ्तार में हल्के खानपान के चलते भी इनको अधिक पसंद किया जा रहा है।
रमजान का पाक महीना खुदा की इबादत का महीना बताया गया है। इस पूरे महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजे-नमाज के पाबंद रहते हैं।रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम लोग सुबह सहरी खाकर रोजे की शुरुआत करते हैं और शाम में इफ्तार के समय रोजा खोल लेते हैं।
रमजान के चलते शहर के पुराना बाजार, कोठी गेट, मजीदपुरा, सिकंदर गेट सहित मुस्लिम इलाकों में रौनक देखने को मिल रही है। शाम के समय सहरी और इफ्तारी के सामान की खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं। इफ्तार में फलों के साथ रंग-बिरंगे रेडीमेड चिप्स, पापड़ को भी पसंद किया जा रहा है।
बाजार में साबूदाना का चिप्स, रंगीन चिप्स, उड़द दाल पापल, मूंग दाल पापड़, आलू पापड़, साबूदाना पापड़, चावल पापड़ 280 से 400 रुपये प्रतिकिलोग्राम बिक रहा है। चावल कचरी और फ्रेमस की भी खूब डिमांड है जो 150 से 300 रुपये किलो बिक रहे हैं। चिप्स भी बाजार में मौजूद हैं।
पापड़ वाली गली स्थित पापड़ विक्रेता राजू पारिक ने बताया कि रमजान माह में पापड़, कचरी की मांग बढ़ जाती है। इसके चलते शाम के समय खरीदारों की संख्या बढ़ रही है।