हापुड़ में होली का पर्व बीतने के बाद अब लोगों की घरों से काम पर वापसी की दौड़ शुरु हो गई है, लेकिन वापसी में भी रेलयात्रियों का सफर मुश्किल हो रहा है और सीट पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग के चलते रिजर्वेशन में भी सीट नहीं मिल पा रही है। अगले दस दिनों तक अधिकांश ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो रहा है। अवकाश के बाद सोमवार से नौकरीपेशा लोग काम पर लौटेंगे तो बसों में भी भीड़ उमड़ने का अनुमान है।
होली के मद्देनजर पिछले कई दिनों से ट्रेनों में भीड़ चल रही है। पहले त्योहार मनाने के लिए घर जाने वालों की भीड़ दिख रही थी। पिछले एक माह से ही अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट होने के कारण रिजर्वेशन नहीं हो पा रहा था। अब होली के बाद लोगों में वापसी की दौड़ है। लेकिन ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। ट्रेन में सीट पाने के लिए यात्रियों को मारामारी करनी पड़ रही है।
होली बीत जाने के बाद लोगों को अब वापसी की चिंता सताने लगी है। अब लोग घरों पर त्योहार मनाकर वापस काम पर लौट रहे हैं। फिर से वही स्थिति बनी हुई है। होली स्पेशल ट्रेन में भी सीट नहीं मिल पा रही है। सबसे अधिक भीड़ पूर्वांचल दिशा से आने वाली ट्रेनों में है।
अमृतसर गरीब रथ, अयोध्या एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ, नौचंदी, अवध असम, चंपारण सत्याप्री, रानीखेत, मसूरी एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनों का यही हाल है। इन ट्रेनों के स्लीपर कोच के साथ ही एसी कोच में भी अगले दस दिन तक सीट नहीं मिल पा रही है। होली स्पेशल ट्रेन में भी वेटिंग चल रही है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि होली का पर्व मनाने के बाद लोग अपनी नौकरी, व्यवसाय पर लौटने लगे हैं, जिस कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। पहले से ही लोगों ने रिजर्वेशन करा लिया था, जिस कारण लंबी वेटिंग चल रही है।