हापुड़। रंगों का पर्व नजदीक आते ही शहर में होली का खुमार चढ़ गया है। इसे लेकर चहुंओर उल्लास का माहौल है। हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है। सभी एक दूजे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे है।
होली का उल्लास सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चों से लेकर युवा और महिलाएं अबीर और गुलाल से होली खेल रहे हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गईं। पेपर के अंतिम दिन केंद्र से बाहर निकलने पर छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर खुशी मनाई, वहीं छोटे बच्चों ने भी जमकर होली खेली।
परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्राओं का रंगारंग जश्न देखने को मिला। छात्राओं ने एक-दूसरे के चेहरों पर हरा, लाल, पीला और गुलाबी रंग लगाकर होली की बधाई दी। कई छात्राएं अपने साथ रंग लेकर आयी थी। जबकि कुछ लोगों ने वहां आस-पास के दुकानों से अबीर-गुलाल खरीदकर होली खेली।
विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। छात्राओं के बीच हंसी-मजाक का माहौल था। छात्राओं की हंसी-ठिठौली से वहां का माहौल खुशनुमा हो गया। छात्रों ने इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए रंगों के साथ-साथ अपनी मित्रता का भी जश्न मनाया।