हापुड़ – होली के मद्देनजर शराब सप्लाई को लेकर टीआई छविराम अलर्ट मोड में हैं। हापुड़ पुलिस द्वारा शराब तस्करों गिरोह पर कड़ा प्रहार किया गया है, इसी क्रम में शराब सप्लाई रोकने के लिए टीआई छविराम ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। टीआई ने लक्जरी गाड़ियों को रोककर चेकिंग अभियान चलाया।
टीआई छविराम ने ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत भी कार्यवाही की। वाहनों को रोककर वाहन चालकों की शराब मापक यंत्र से जांच की। शराब मापक यंत्र के अनुसार 50 एमएल से ज्यादा एल्कोहल की मात्रा पाई जाने पर 10 हजार रुपए तक का चालान टीआई छविराम द्वारा किया गया। शराब मापक यंत्र के अनुसार 150 एमएल एल्कोहल पाया गया तो उसका वाहन सीज करने की कार्यवाही की गई।
टीआई छविराम ने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए शराब तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु हापुड़ शहर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें संदिग्ध वाहनों को रोककर वाहनों की जांच की गई।
ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत शराब मापक यंत्र द्वारा एल्कोहल की मात्रा पाएं जाने पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।