जनपद हापुड़ में जल जीवन मिशन फेज-2 के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के क्रियान्वयन का सर्वेक्षण किया गया। शासन ने हाल में दिसंबर 2022 माह का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। इसमें जनपद हापुड़ को देश में छठा और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
जल जीवन मिशन योजना फेज-2 के तहत वाटर क्वालिटी, घर-घर जल पहुंचाने, भौतिक सत्यापन करने समेत चार श्रेणियों में कार्य किया गया था। इसके तहत जनपद की 241 ग्राम पंचायतों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर हर घर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध भी कराया जा रहा है। वर्तमान में 180 गांवों की डीपीआर शासन से मंजूर हो गई है। इनमें से 140 गांवों में ओवरहेड टैंकों का निर्माण कराया जा रहा है। अब तक इन गांवों में 57 फीसदी कार्य पूरा भी हो चुका है।
इस परियोजना में चल रहे सभी कार्यों को दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार द्वारा कराए जल सर्वेक्षण में जिले को रिपोर्ट कार्ड में फिजीकल प्रोग्रेस में 50 में से 49.42 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। पानी की गुणवत्ता की पहली श्रेणी में 10 में से 4.6, दूसरी श्रेणी में 10 में से 4.48 और तीसरी श्रेणी में 10 में से 10 अंक प्राप्त हुए हैं।
इसके अलावा इंस्ट्यूलेशन एग्रीमेंट की दो श्रेणियों में से पहली श्रेणी में 10 में से 10 और दूसरी श्रेणी में 10 में से 0.63 अंक प्राप्त हुए हैं। कुल मिलाकर जिले को 100 में से 79.22 प्रतिशत अंक मिले हैं। इस आधार पर ही जिला का प्रदेश में दूसरा और देश में तीसरा स्थान मिला।
सीडीओ-प्रेरणा सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के प्रस्तावित कार्यो के क्रियान्वयन में जनपद को प्रदेश में पहला और देश में छठा स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है।