हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित एसएसवी डिग्री और इंटर कॉलेज का संचालन करने वाली शिक्षा प्रसार समिति की मतदाता सूची का प्रकाशन मंगलवार को होगा। चुनाव अधिकारी ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 13 अप्रैल को मतदान और 14 अप्रैल को मतगणना व परिणामों की घोषणा होगी। बहरहाल, चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही अब सरगर्मी तेज हो गई है।
शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव शहर में प्रतिष्ठा का चुनाव माना जाता है। जिसमें जीत हासिल करने के लिए भावी प्रत्याशी अपने गुटों को मजबूत करने में जुट गए हैं। चुनाव प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, उपमंत्री, ऑडिटर, प्रबंधक, उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष पद के साथ ही डिग्री कॉलेज की आठ सदस्य वाली कमेटी, इंटर कॉलेज के पांच सदस्य वाली कमेटी, शिक्षा प्रसाद समिति के 27 सदस्य वाली कमेटी का होगा।
इस चुनाव में 1026 सदस्य विभिन्न पदों पर लड़ने वाले 48 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। गुटों की स्थिति वैसे तो स्पष्ट हो गई है। लेकिन इन्हें अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। कुछ भावी प्रत्याशी फिलहाल पहचान छिपा रहे हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.नवीन चंद्र- ने बताया की शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव को लेकर मंगलवार को कॉलेज में मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची में 1038 सदस्यों के नाम हैं। चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराया जाएगा।
s