हापुड़ में दो मोहल्लों में 30 घंटे लोहे के जाल बिछाने के बाद भी एक कोई बंदर टीम की पकड़ में नहीं आया। यहां तक कि बंदरों के झुंड ने मोहल्ला शिवपुरी में टीम के ऊपर हमला किया, टीम ने जैसे-तैसे अपने आप को बचाया।
बंदर के खौफ के कारण लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। बंदर ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। शहर में बंदरों की संख्या बढ़ने के कारण आए दिन यह लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। इसकी लगातार शिकायत होने और सभासदों के धरना देने के बाद से नगर में टीम ने बंदरों को पकड़ना शुरू किया है।
टीम ने बंदराें काे पकड़ने का जतन किया, लेेकिन वे हाथ नहीं आए। टीम ने बंदराें काे पकड़ने के लिए फार्मूला भी अपनाए, लेकिन वो भी फेल हाे गया। टीम ने वार्ड संख्या 35 के मोहल्ला शिवपुरी में एक मकान की छत पर लोहे के जाल के अंदर केले डालकर बंदरों को पकड़ने का प्रयास किया। बंदर केले खाकर तो चले गए, लेकिन कोई भी पकड़ में नहीं आया।
इसके बाद शुक्रवार सुबह सभासद अमित शर्मा मोनू टीम के साथ वार्ड के ही मोहल्ला न्यू शिवपुरी और त्यागी नगर में जाल लगवाने पहुंचे। जहां बंदरों के झुंड ने टीम और जाल को देखकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। कई बंदर आसपास के मकानों की छतों पर चढ़ गए, जबकि कुछ बंदर सड़क पर मकानों के बाहर बैठ गए। आसपास से कोई गुजरता तो उस पर हमले का प्रयास करने लगे। बृहस्पतिवार सुबह से लेकर शुक्रवार की शाम तक करीब 30 घंटे जाल लगाने के बाद भी कोई बंदर टीम की पकड़ में नहीं आ सका।
ईओ व डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि बंदरों को पकड़ने के लिए टीम वार्ड संख्या 35 में काम कर रही है। जल्द ही बंदरों को पकडकर शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी।