हापुड़ के तीर्थनगरी ब्रजघाट का विकास मिनी हरिद्वार की तर्ज पर जारी है। कई राज्यों और जनपदों से ब्रजघाट आने वाले श्रद्धालुओं को अब मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा मिलेगी। कोई पार्किंग न होने के कारण हाईवे-09 पर भी जाम लगता है। इस समस्या को दूर करने के लिए बेसमेंट सहित चार मंजिला पार्किंग का निर्माण उत्तर प्रदेश जल निगम कराएगा। इसके लिए शासन ने 34.21 करोड़ की धनराशि जारी की है। जहां मल्टीलेवल पार्किंग में एक साथ करीब 600 वाहन खड़े होंगे। इससे श्रद्धालुओं की एक बड़ी समस्या का समाधान होगा।
पार्किंग के लिए पूर्व में करीब 6585 वर्ग मीटर भूमि चिह्नित हुई थी। मिनी ब्रजघाट का विकास हरिद्वार की तर्ज पर हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ब्रजघाट में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार पर्यटन विभाग काम कर रहा है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी यहां आज भी कई सुविधाओं का अभाव है। इन मूलभूत सुविधाओं के न होने के कारण बड़े आयोजनों पर यहां अव्यवस्था हो जाती है। सबसे अधिक परेशानी हाईवे-09 पर जाम से उत्पन्न होती है। इस कारण दिल्ली-मुरादाबाद रूट प्रभावित होता है।
ऐसे में लोगों का एक घंटे का सफर तीन से चार घंटे से अधिक समय में जाकर पूरा होता है। विशेषकर, कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला, अमावस्या, पूर्णिमा आदि विशेष आयोजनों पर श्रद्धालु व्यवस्था न होने के कारण हाईवे-09 पर वाहन खड़ा कर देते हैं। इस कारण पांच से छह घंटे तक का समय यहां से गुजरने में लगता है। श्रद्धालुओं की समस्या को दूर करने के लिए एक मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। यह निर्माण कार्य करीब दो साल में पूरा होगा। इस पार्किंग से लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेंगी और एक साथ 600 वाहन खड़े होने की सुविधा मिलेंगी।
इस पार्किंग को बाद में नगर पालिका को सौंपा जा सकता है। पार्किंग से पालिका की आय भी बहुत अधिक बढ़ेगी। अभी पालिका सड़कों पर ही पार्किंग करा रही है। इस कारण वाहनों में चोरी, टक्कर मारकर जाने आदि की शिकायतें भी रहती हैं और कई बार श्रद्धालुओं में मारपीट भी हुई है। इस समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। हालांकि, पार्किंग के लिए पहले 18 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था, लेकिन इस धनराशि में पार्किंग का निर्माण होना संभव नहीं है।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की मल्टीलेवल पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल निगम संस्था द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा। दो साल में कार्य पूरा होगा।