हापुड़ जिले में 252 शराब की दुकानों के लिए बृहस्पतिवार को ई-लाटरी के माध्यम से लाइसेंस निकाले गए। श्रीमति ब्रहमादेवी स्कूल के सभागार में तीन चरणों में ई-लाटरी निकाली गईं। लॉटरी से जिन लोगों को दुकानें आवंटित हुई, उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। जबकि, जिन लोगों की लॉटरी नहीं निकलीं वह मायूस होकर लौट गए।
आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों के आवंटन को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए ई-लॉटरी सिस्टम अपनाया गया। जिले के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक, डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में ई-लाटरी निकाली गई। जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि जनपद में विभिन्न श्रेणियों में शराब की 252 दुकानों के लिए 3002 आवेदन आए थे।
जांच में हैसियत कम मिलने पर पांच फार्म निरस्त की गई। शेष आवेदनकर्ताओं के बीच तीन चरणों में ई-लाटरी निकाली गईं, जिसमें जिला आबकारी अधिकारी की संयुक्त समिति ने जनपद की 143 देशी मदिरा दुकानों में से 141 दुकानों, समस्त 104 कंपोजिट दुकानों, सात मॉडल शॉप दुकानों सहित 254 दुकानों में से 252 दुकानों की ई-लाटरी निकाली गई। इन दुकानों में कंपोजिट की 104 दुकानों के लिए 1515 फार्म, 141 देशी शराब की दुकानों के लिए 1402 और सॉत मॉडल शॉप के लिए 85 आवेदन आए हैं।
चयनित दुकानदारों के नाम माइक से घोषित किए गए। सभी सफल आवंटियों की सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर सूची भी चस्पा की गई है। शेष दो देशी मदिरा दुकानों का आवंटन द्वितीय चरण में किया जाएगा। इस दौरान एडीएम संदीप कुमार, एएसपी विनीत भटनागर आदि मौजूद रहे।