हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। होली और रमजान के मद्देनजर मंगलवार को कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीएम और पुलिस उपाधीक्षक ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
पुलिस उपाधीक्षक स्तुति सिंह ने कहा की आगामी त्योहारों को देखते शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाया जाए। त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा। इसलिए सभी त्योहारों को मिलजुलकर भाईचारे के साथ मनाएं। अगर किसी को कोई परेशानी आती है तब शीघ्र पुलिस को अवगत कराएं, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके।
गड़बड़ी करने वाले एवं लोगों को शराब परोसने पर भी सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। पुलिस प्रशासन का मुख्य लक्ष्य त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना और सामुदायिक सौहार्द को मजबूत करना है।
शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील
✅ सभी से सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की गई।
✅ शरारती तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने की हिदायत दी गई।
✅ डीजे संचालकों को ध्वनि सीमा का पालन करने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम साक्षी शर्मा ने कहा कि त्योहारों पर ऐसी कोई भी परंपरा नही डाली जाए, जिससे की प्रशासन को सख्ती करनी पड़े। इसको लेकर किसी के शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में मूलचंद सिंघल, मदहद अली, सखावत चौधरी आदि मौजूद रहे।