आईटीआई परिसर में 21 जनवरी को रोजगार मेले का किया जाएगा आयोजन
हापुड़। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 21 जनवरी को कंदोला स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा पास सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने यूजर आईडी पासवर्ड से लागइन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला सेवायोजन कार्यालय में भी प्रस्तुत कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया कंपनियों द्वारा साक्षात्कार द्वारा चयनित किया जायेगा।