हापुड़ जिले में विभिन्न श्रेणियों में शराब की 252 दुकानों के लिए 2992 आवेदन आए हैं। जिससे आबकारी विभाग को 16 करोड़ का राजस्व मिला है। आवेदनों के बाद विभागीय अधिकारियों ने इनकी जांच शुरू कर दी है। वहीं, दुकानों के आवंटन के लिए छह मार्च को श्रीमति ब्रहमादेवी स्कूल के हॉल में जिले के नोडल अधिकारी और डीएम के सामने ई-लाटरी खोली जाएंगी।
नई नीति में देसी-विदेशी शराब, बीयर की फुटकर दुकानों का लाइसेंस ई-लॉटरी के जरिये होगा। आबकारी विभाग ई-लाटरी के माध्यम से शराब की दुकानों (लाइसेंस) का आवंटन कर रहा है। इसलिए लाइसेंस लेने वालों की संख्या बहुत अधिक थी।
जिले में दुकानों के लिए करीब तीन हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन दुकानों में कंपोजिट की 104 दुकानों के लिए 1500 फार्म, 141 देशी शराब की दुकानों के लिए 1407 और सात मॉडल शॉप के लिए 85 आवेदन आए हैं। जबकि, स्वर्ग आश्रम रोड और नानपुर देवली की दुकान के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इन दुकानों को ई-लाटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा।
ई-लाटरी का शुभारंभ जिले के नोडल अधिकारी व लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान, डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह करेंगे।जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि ई-लाटरी खोलने के लिए तैयारी शुरू की गई हैं। पूरी पारदर्शिता से दुकानों का आवंटन होगा।