हापुड़ – हापुड़ की श्री नगर कालोनी में बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक पर टी आई छविराम के द्वारा 20 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई है। युवक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वह हापुड़ की श्री नगर कालोनी में बाइक से खतरनाक तरीके से स्टंट और रैश ड्राइविंग करता हुआ नजर आ रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद टी आई छविराम ने उसके खिलाफ बीस हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की।
रैश ड्राइविंग और स्टंट ड्राइविंग करने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस अब इन पर कड़ी नजर रख रही है। खतरनाक ड्राइविंग कर रील बनाने वालों पर भी पुलिस की विशेष निगरानी है। पकड़े जाने पर ऐसे लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो सकता है और जुर्माना भी भुगतना पड़ता है। मगर युवा ये सब पता होते हुए भी निडर होकर जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रील बना रहे हैं।
युवा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइक पाने के लिए रैश ड्राइविंग और स्टंट ड्राइविंग करते हैं, साथ ही इसका वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर देते हैं। इन स्टंटमैन की वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी होती है और कई दुर्घटनाएं भी होती हैं। जबकि स्टंट करके रील बनाने वाले कई युवक अपनी जान भी गंवा चुके हैं।
टीआई छविराम ने बताया कि इस तरह मोटर साइकिल चलाना न केवल उसकी अपनी जान के लिए खतरे का कारण था, बल्कि दूसरे वाहनों और सड़क पर चल रहे राहगीरों की जान जोखिम में पड़ सकती थी। मोटर साइकिल चालक की पहचान कुनाल निवासी ग्राम बनखंडा जिला हापुड़ के रूप में हुई है। जांच से पता चला कि युवक काफी समय से इस प्रकार की स्टंटबाजी की वीडियो बना रहा था। जिसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए बाइक का 20 हजार रुपए का चालान किया गया है।