हापुड़- जेएमएस ग्रुप के मैनेजमेंट सचिव डॉ रोहन सिंघल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आयुष सिंघल, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने संस्थान के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।
संस्थान के एमडी डॉ आयुष सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया की संस्थान के डायरेक्टर जनरल ने प्लेसमेंट अधिकारियों, डीन, प्राचार्य व विभागाध्यक्षों के मध्य अकादमिक समन्वय/ सामंजस्य बनवाते हुए विषम सेमेस्टर 2024-25 से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अध्यनरत व संस्थान से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को नामचीन कंपनियों में स्मार्ट पैकेज व सभी मूलभूत सुविधाओं सहित प्लेसमेंट दिलाकर संस्थान का नाम रोशन करते हुए आज के युवाओं प्रोफेशनल व टेक्निकल छात्र, छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए एक अच्छा भविष्य प्रदान कर रहे हैं।
प्लेसमेंट अधिकारी साक्षी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 महीने से कई प्रतिष्ठित कंपनियों के एच.आर जैसे इंडिया टेब, रूपिक, टेक स्पर्ट्स सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन आदि कंपनियों के सभी इंटरव्यू राउंड्स को क्लियर करते हुए छात्र, छात्राओं ने बेहतरीन रोजगार प्राप्त करते हुए प्लेसमेंट उपलब्धि हासिल की। हाल ही में संस्थान में अध्यनरत अंतिम वर्ष के 10 छात्र, छात्राओं विनय, देव मित्तल, अंशिका, दीपांशु (बी.सी.ऐ ) प्रशांत चौधरी, मानसी, पलक, सागर अरोड़ा (बी.कॉम ) दिषु मलिक, सतेंद्र (बी.बी.ऐ) को रूपिक कंपनी ने अपने यहां एआरओ के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
इंडिया टेब में एक छात्र दीपांशु गर्ग- बी.सी.ऐ को सॉफ्टवेयर डेवलपर का स्थान व टेक स्पर्ट्स सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन में दो छात्रों अभिनव व दीपांशु- बी.सी.ए ने डिजिटल सॉल्यूशन की पोस्ट पर चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन किया है। छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के माननीय मैनेजमेंट ने सभी छात्र, छात्राओं को अपना शुभाशीष देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।