हापुड़ होली पर घर जाने के लिए ट्रेनों में सीटे फुल हो चुकी हैं। पद्मावत, काशी विश्वनाथ, सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में वेटिंग 100 सीटों के पार पहुंच गई है। यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। एक स्पेशल ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है।
होली पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। महाकुंभ खत्म होने के बाद एक बार फिर रेलवे आने वाले त्योहारी सीजन की तैयारियों में जुट गया है। होली में यात्रियों के भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे होली के त्योहार में घर जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
होली के मद्देनजर ट्रेनों में सीटों के लिए मची मारामारी के बीच रेलवे ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी एक स्पेशलट्रेन को ठहराव मिला है। दिल्ली से रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जो अप डाउन छह फेरे लेगी। दिल्ली से रक्सौल के लिए छह, 13 और 20 मार्च को ट्रेन का संचालन होगा। रात्रि में 00:53 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद मुरादाबाद के लिए रवाना हो जाएगी।
रक्सौल से दिल्ली के लिए सात, 14 और 21 मार्च को ट्रेन का संचालन किया जाएगा। वापसी में ट्रेन दोपहर 3:48 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन आएगी और दो मिनट ठहराव के बाद गाजियाबाद के लिए रवाना होगी। स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरु होने से नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दवाब कम होगा और उन्हें राहत मिलेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि स्पेशल ट्रेन में एसी, स्लीपर व सामान्य कोच होंगे। स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरु हो गई है, स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।