हापुड़ जिले में 13 नई समितियों के गठन को लेकर जमीन की तलाश शुरू हो गई है। हर न्याय पंचायत पर सहकारी समिति बनेगी। 88 गांवों को जोड़कर बनी प्रस्तावित समितियों की सूची मेरठ कार्यालय भेज दी गई है।
सहकारिता विभाग से जिले के 90 हजार से अधिक किसान जुड़े हैं जो हर साल 400 करोड़ से ज्यादा का ऋण समितियों से लेते हैं। इसके साथ ही कीटनाशक, उर्वरक, बीज आदि भी समितियों से मिलते हैं। जिले में कुल 49 न्याय पंचायतें हैं, शासन की मंशा है कि हर न्याय पंचायत पर एक समिति गठित हो।
वर्तमान में कुल 36 समितियों से समस्त 272 गांव जुड़े हैं। बहुत सी समितियों का प्रसार इतना अधिक है कि उनसे 30 से अधिक गांव जुड़े हैं। अब सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने 88 गांवों को इन समितियों से हटाकर 13 नई समितियों का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। इस पहल से किसानों को सुविधाओं में आसानी होगी।
एआर कॉपरेटिव प्रेमशंकर ने बताया कि हर न्याय पंचायत पर सहकारी समिति बनेगी, अब हर न्याय पंचायत पर एक समिति गठित होगी।