हापुड़। घर के बाहर खड़ी एक महिला पर पड़ोसी महिला ने किसी बात पर गुस्से के चलते अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने महिला को काटकर घायल कर दिया। मामले में पीड़िता के पति ने थाने में शिकायत दी, लेकिन दो दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद अब एसडीएम सदर से शिकायत की गई है।
नगर के पीर वाली गली निवासी रजनीश ने बताया कि उनकी पत्नी प्रिंसी तीन दिन पहले घर के बाहर गेट पर खड़ी थी। तभी पड़ोस में रह रही महिला ने किसी बात पर गुस्सा होकर उसकी पत्नी पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। उस समय वह बच्चे के साथ घर पर पत्नी के पीछे ही खड़े थे। खूंखार कुत्ते ने हमला करके पत्नी के पैर में काटा है। यहां तक कि पैर का मांस तक नोंच लिया। कुत्ते ने पत्नी को कई जगह काटकर घायल कर दिया। जैसे-तैसे बच्चे को कमरे में बंद करके पत्नी को कुत्ते से बचाया।
मामले की शिकायत पुलिस में करने के बाद भी किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की। कुत्ते से बच्चों को भी खतरा है। एसडीएम सदर अंकित वर्मा का कहना है कि मामले में जांच करा रहे हैं। पुलिस के उच्च अधिकारी को भी अवगत कराया गया है।