नगर पालिका परिषद हापुड़ में पिछले कुछ महीनों से लगातार नई कर व्यवस्था को लागू करने के विरोध में हापुड़ के लोगो द्वारा नगर पालिका में विरोध, आपत्ति दर्ज कराई जा रही थी, जिसके चलते पालिका के अधिशासी अधिकारी और कर निर्धारण अधिकारी द्वारा कर लागू किए जाने के संबंध में एक आपत्तियों पर सुनवाई के लिए बैठक का आयोजन नोटिस देकर करा गया।
जिसमें पालिका के सभासद विकास दयाल, नितिन पाराशर, मुकेश कोरी, अनील वर्मा ,अजय कस्तूरी, सुशील शास्त्री, रोहताश यादव, संजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार सहित प्रमुख व्यापार मंडल के पदाधिकारी और आम जन आपत्ति दर्ज करने वाले मौजूद रहे।
सभासद विकास दयाल ने कहा हापुड़ के लोगो की प्रमुख समस्या साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, निर्माण व्यवस्था मुंह उठाए हैं पर नई कर प्रणाली लागू करने से ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार जनता से कर के नाम पर अत्यधिक शोषण करने का प्लान बना रही है। इसलिए पालिका परिषद के समस्त सभासदों की ओर से नई कर प्रणाली लागू करने का आम जनता के साथ खुलकर विरोध करते है और मांग करते है। भगवान नगर से सिद्धार्थनगर को हटाकर लज्जापुरी के साथ जोड़ा जाए, नई कर प्रणाली को लागू न करके पुरानी कर व्यवस्था में भी संशोधन करा जाए। इस पर सदन में मौजूद लोगों ने जोरदार तरीके से अपना समर्थन सभासदों के साथ सभासद विकास दयाल का समर्थन किया।
सभासद नितिन पाराशर और विकास दयाल ने कहा सबसे ज्यादा टैक्स मेरठ रोड वार्ड नंबर 9 और स्वर्ग आश्रम रोड से आता है। इनके टैक्स के अनुपात के अनुसार भी इनके वार्डों में निधि खर्च नहीं की जा रही। जो लोगों का शोषण है, विरोध देखकर पालिका के कर निर्धारण अधिकारी और अधिशासी अधिकारी द्वारा अगली सुनवाई अगली 4 मार्च 25 निर्धारित की है आपत्तिदाता से बैठक में उपस्थित होने की बात कही है।