हापुड़ जिले में रबी सीजन 2024-2025 में गेंहू खरीद की तैयारी शरू कर दी गई है। एक मार्च से गेहूं की खरीद होगी। इसके लिए जिलेभर में 32 गेंहू क्रय केंद्र खोले जाएंगे। इनमें खाद्य विभाग के चार, पीसीएफ के 23 और भारतीय खाद्य निगम के चार और मंडी समिति हापुड़ का एक केंद्र होंगा। हालांकि, शासन से अभी खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है।
प्रदेश सरकार ने इस वर्ष के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपये की बढ़ोतरी कर 2425 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है। वित्तीय वर्ष 2024-2025 में जिले को 48 हजार मेट्रिक टन गेंहू खरीद का लक्ष्य मिला था। जिसके सापेक्ष 1300 किसानों से 27 हजार कुंतल गेंहू की खरीद की गई थी। इस बार एक मार्च से गेंहू खरीद करने के तैयारी है। इसके लिए खाद्य विभाग द्वारा हापुड़ नवीन मंडी में दो, गढ़ उप मंडी परिसर, धौलाना/पिलखुवा में एक एक क्रय केंद्र बनाया गया है।
पीसीएफ के असौड़ा, डहाना, अल्लीपुर, मोरपुर भटियाना, अनवरपुर, मीरपुर कला, खेडा तिसौली, सपनावत, हसनपुर, इकलैडी, बक्सर, गोहरा, जसखेड़ा रहमतपुर, हरौडा, झड़ीना, देवली, पलवाडा, नेकनामपुर, गढ़, सलारपुर, भदस्याना, आलमनगर और भारतीय खाद्य निगम द्वारा धौलाना, दोताई, एफएसडी डिपो, हापुड़ मंडी में क्रय केंद्र बनाया गया है। वहीं मंडी समिति द्वारा हापुड़ नवीन मंडी में एक क्रय केंद्र खोला जाएगा।
जिला विपणन अधिकारी समेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि एक मार्च से सभी क्रय केंद्रों पर गेंहू खरीद के लिए तैयारी है। शासन से अभी खरीद का लक्ष्य नहीं आया है। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेंहू बेचने के लिए किसानों को पंजीकरण कराना होगा। विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में बारदाना मौजूद है।