हापुड़। गन्ना विभाग की ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की खस्ता हालत जल्द सुधरेगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा 11 सड़कों की 1.37 करोड़ से मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए बजट की स्वीकृति हो चुकी है। इसके अलावा 1.52 करोड़ से तीन सड़कों का नवीनीकरण कराने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इन सड़कों के गड्ढामुक्त होने से हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
विभाग द्वारा एनएच-09 से सरुरपुर, छपकौली से वाया काकोड़ी, असरा-मुरादपुर से राजीव गांधी स्कूल, बागड़पुर से ब्रजघाट, नवादा से एपी नहर पुल, जखैड़ा मार्ग उपैड़ा पंप से गांव असरा, कनिया से मोहम्मदपुर, गढ़-स्याना मार्ग से डहरा सहित अन्य मार्गों की मरम्मत कराई जाएगी। सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। कई महीनों से लोग इन जर्जर सड़कों से होकर गुजर रहे थे।
इस कारण ग्रामीण लगातार सड़कों को गड्ढामुक्त कराने की मांग करा रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर गन्ना विभाग की अनुमति के बाद प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे। जिससे कि ग्रामीणों को राहत मिले। इसके अलावा विभाग गांव नंगला बढ़ से डहरा, उपैड़ा से दयानगर संपर्क मार्ग, नवादा से गोवर्धनपुर मार्ग तक सड़क का नवीनीकरण कराया जाएगा। इन सड़कों की हालत भी बहुत अधिक जर्जर है। जिनके निर्माण की मांग की गई थी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के लिए धनराशि प्राप्त हुई है। विभागीय स्तर पर काम शुरू कराया गया है। शेष तीन सड़कों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।