गढ़मुक्तेश्वर- गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के गांव मुबारकपुर में महिला सभा की ब्लॉक अध्यक्ष राजेश देवी के निवास पर पी ड़ी ए जन पंचायत का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला सभा की प्रदेश सचिव शालू जोहरी ने बाबा साहब के सम्मान पर पी ड़ी ए जन पंचायत में बोलते हुए कहा कि आज भाजपा की जो सरकार चल रही है, इसमें बहन बेटी सुरक्षित नहीं है। आए दिन बलात्कार की एवं हत्या की घटनाएं हो रही है।
महंगाई चरम सीमा पर है युवा बेरोजगार है किसानों का गन्ने का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है, गृहस्थी जीवन कठिनाइयों में सभी भाई बहनों को करना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जन चौपाल का कार्यक्रम चालू करने के लिए हम सब लोगों को आपके बीच में भेजा है, आप सबको भाजपा सरकार से सचेत रहना चाहिए।
कार्यक्रम को पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव देवेंद्र जाखड़ व पूर्व नगर अध्यक्ष हसीन चौधरी ने भी पीड़ीए पर चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित सनी पवार, प्रदेश सचिव छात्र, सभा रविंद्र चौधरी बनखंडा, मोहित चौधरी, विक्रम कसाना, सैकड़ो महिला एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन अंकित भड़ाना ने किया।