हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के राजीव विहार में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें तीन युवक घायल हो गए। दो पक्षों में झगड़ा पिछले दो दिन से चल रहा था। जिसमें दो दिन पहले आरोपी पक्ष ने आरोप के तहत पीटने वाले युवक की कार का शीशा तोड़ दिया था। जिसके बाद बीच बिचाव कराते हुए लोगों ने मामला शांत करा दिया था।
जानकारी और आरोपों के अनुसार शुक्रवार की देर रात सूर्यांश अपने दोस्तों के साथ कालोनी में खड़ा था। जहां आरोपी पक्ष ने तीनों दोस्तों के ऊपर रॉटविलर डॉग छोड़ दिया, जिन्होंने तीनों दोस्तों पर हमला कर दिया और पीछे से बताए अनुसार 7 से 8 लोगों ने डंडों से हमला कर दिया। जिसकी वजह से तीनों युवक घायल हो गए। तीनों घायल युवकों को कालोनी के लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गए। जहां उनका उपचार हुआ, 20 साल के अमन की सर में टांके आए और रॉटविलर डॉग के हमले से दोनों हाथों में पंजे और डॉग के दांत लगे दिखे।
सूत्रों की माने तो ये रंजिश बहुत समय पहले से चल रही जिसको लेकर कई बार झगड़ा हो चुका है। इसी कारण के चलते कल देर रात भी झगड़ा हुआ। जिसमें मारपीट और रॉटविलर डॉग के हमले के कारण तीन युवक घायल हो गए। पुलिस को दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिली और तुरंत मौके पर पहुंची जांच और कार्यवाही शुरू की।