हापुड़ में रेलवे लाइनों पर जगह जगह चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों के संचालन में सुधार नहीं हो पा रहा है। ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार जारी है, जिससे रेलयात्री बेहाल हैं। बृहस्पतिवार को कुंभ से आने वाली ट्रेनों के साथ निरस्त होने के बाद बहाल हुई ट्रेनों का संचालन भी घंटों देरी से हुआ। ऐसे म यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रयागराज से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस छह घंटे 10 मिनट, फरफामऊ जंक्शन से दिल्ली जंक्शन को जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन तीन घंटे 20 मिनट देरी से चली। संचालन निरस्त होने के बाद पटरी पर लौटी बनारस से चलकर नई दिल्ली की जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट, प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली जंक्शन को जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस दो घंटे 25 मिनट देरी से आई।
वहीं सहारनपुर से प्रयागराज जा रही नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, टनकपुर में दिल्ली जा रही पूरनगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटा, लखनऊ से चलकर मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस एक घंटा, सहरसा जंक्शन से आनंद विहार जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस आधा घंटा, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस आधा घंटा, नई दिल्ली से बरेली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस आधा घंटा ले आई।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि रेलवे लाइन पर चल रहे कार्य के चलते ब्लॉक चल रहा है, जिस कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।