हापुड़ – हापुड़ नगरपालिका पर बंदर और आवारा कुत्तों पर काम ना करने की वजह से सभासदों और जनता के द्वारा लापरवाही के आरोप और सवाल आए दिन उठते रहते है फिर चाहे बोर्ड बैठक में हंगामे के साथ उठे या जनता के द्वारा शिकायत पत्र देकर उठे।
एक नगरपालिका की बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है। जहां न्यू आलोक मेरठ रोड के पर एक सोलर लाइट कॉलोनीवासियों के लिए सुविधा के लिए लगी है।मगर ये सुविधा के लिए लगी हुई सोलर लाइट अब किसी भी हादसे में बदल चुकी है, क्योंकि कालोनी में लगी हुई सोलर लाइट में लगी हुई भारी भरकम बैटरी कवर टूटने की वजह से कभी भी कवर में से निकलकर नीचे गिर सकती है। वहीं सोलर लाइट के खंभे के आसपास कालोनी के छोटे छोटे बच्चे खेलते है। जिनके साथ बड़ा हादसा होने की स्थिति बन सकती है।
न्यू आलोक की महिलाओं ने बताया कि इस सोलर लाइट की शिकायत सभासद और नगरपालिका को कई बार कर चुके है मगर इस विषय में आज तक कोई सुनवाई किसी के भी द्वारा नहीं हुई है। क्या कार्यवाही तब होगी जब कोई हादसा हो जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी ने वोट मांगते हुए वादा की किया था। सभासद ने वादा किया था कि बंदरों की समस्या से निजात दिलाएंगे, मगर आज तक बंदरों की समस्या पर नगरपालिका द्वारा कोई कम नहीं किया गया है।
महिला ने बताया कि न्यू आलोक में लगी सोलर लाइट हादसों को तो न्योता दे ही रही है। साथ में मेरे घर के सामने लगाई हुई है जिसकी वजह से घर में आने जाने में बहुत दिक्कतें होती है। गेट के बीचोबीच सोलर लाइट लगवाई हुई है। जिसकी वजह से घर में कोई भी बड़ा सामान नहीं अंदर नहीं जा सकता। इस सोलर लाइट को हटाने के लिए कई बार सभासद को बोल चुके है मगर फिर भी आज तक ये सोलर लाइट नहीं हटाई गई और अब तो हादसे का खतरा और भी ज्यादा मंडरा रहा है। बैटरी कवर टूटने के कारण सोलर लाइट की बैटरी कभी भी नीचे गिर सकती है।