जनपद हापुड़ में गोबर धन योजना के अंतर्गत गांव भटेल स्थित गोशाला में बायो गैस प्लांट का निर्माण होगा।
जिले में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की पहल शुरू की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गोबर धन वेस्ट टू वेल्थ जिला गोबर धन परियोजना के तहत जिले में पहला बायो गैस प्लांट लगने जा रहा है। प्लांट लगाने के लिए गो आश्रय स्थलों में मौजूद गोवंशों की संख्या के आधार पर गांव भटेल को चयनित किया गया है।
डीपीआरओ विरेंद्र सिंह ने बताया कि प्लांट के निर्माण में 24 लाख रुपये की लागत से 120 वर्ग मीटर में बनने वाले सीबीजी की क्षमता 45 घन मीटर होगी। जिसमें प्रतिदिन 900 से 1200 किलो गोबर के प्रयोग से गैस तैयार किया जाएगा।
प्लांट से 200 मीटर दूरी तक 15 से 20 घर के रसोई में गैस की सप्लाई भी की जाएगी। प्लांट का निर्माण करने के लिए विभाग के पास पर्याप्त धनराशि है। शासन से निर्देश मिलते ही गांव में प्लांट का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।