हापुड़ – 20 फरवरी को योगी सरकार अपना नौवां बजट पेश करने जा रही है, इस बजट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है कि योगी सरकार किन योजनाओं पर फोकस करेगी, खबरों की माने तो इस बार योगी सरकार के बजट में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर खास जोर रहेगा। इसके साथ ही विकास की योजनाओं को भी बजट में शामिल किया गया है।
उत्तर प्रदेश के बजट को लेकर बुधवार को हापुड़ भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी के बजट के बारे में बात की गई। पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि जो केंद्र का बजट आया ऐतिहासिक बजट आया है और ये बजट जनता ने लोकप्रिय बताया है। जिस वक्त बजट आया उस वक्त बजट के बारे में जानते ही जनता उत्साह में दिखाई दी। और जो बजट अब उत्तर प्रदेश का आयेगा उसमें छात्र छात्राओं, गरीब, किसानों, युवाओं, उद्योगपतियों और मजदूरों के लिए सभी के हित में उत्तर प्रदेश का बजट आने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ऐतिहासिक बजट आयेगा।
विकास अग्रवाल ने कहा हमारा देश किसान प्रधान देश है। इसलिए किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना लगातार चलती है और किसानों के लिए इस बजट में खास ध्यान रखा गया है। जिसमें किसानों के लिए लोन की सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है।
गरीब तबके को लेकर भी इस बजट में गरीब का खास ध्यान रखा गया है, गरीब रेहड़ी पटरी वालों के लिए बजट में लोन है, मकानों की व्यवस्थाएं हैं, गरीब तबके के लिए इस बजट में अभी और भी बहुत खास है। उत्तर प्रदेश के बजट में भी किसान का ध्यान रखा जाएगा। प्रेसवार्ता का उद्देश्य सरकार द्वारा किए गए अच्छे कामों को जनता तक पहुंचाया जाए क्योंकि जो अच्छे काम सरकार के द्वारा किए जाते हैं वो जनता तक नहीं पहुंचते।