हापुड़ के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिन के साथ रात में भी गर्मी का असर बढ़ने लगा है। दिन में कभी धूप भी निकल रही है, तो कभी बादल छाए हुए हैं। अधिकतम तापमान 28 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, साथ ही बुधवार को मौसम बिगड़ने के साथ ही बूंदाबांदी का भी अनुमान है।
सोमवार सुबह चटक धूप खिली, लेकिन इसके बाद कुछ देर के लिए बादल छा गए। काफी देर तक सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान चार डिग्री बढ़कर 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले कुछ दिन तापमान में बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि सप्ताह भर बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल देखने को मिल सकता है। वहीं बुधवार को मौसम में बदलाव के साथ बूंदाबांदी का अनुमान भी है।