हापुड़ में पालिका और पशुपालन विभाग की लापरवाही से निराश्रित पशु शहर की सड़कों पर लोगों पर हमला कर रहे हैं। विभाग अपनी आंखें मूंदे बैठा है। सड़कों पर निकलने वाली जनता मुसीबत झेल रही है।
सोमवार को डिवाइडर पार करने के दौरान एक युवक को सांड़ ने टक्कर मार दी। स्वर्ग आश्रम रोड पर दोयमी के पास एक गोवंश महिला के पीछे दौड़ पड़ा। पशुओं के न पकड़े जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।
शासन ने सड़कों को निराश्रित पशु मुक्त करने के आदेश किए हैं, लेकिन हापुड़ में इस पर अमल नहीं होता। योजनाएं दम तोड़ रही हैं, न तो पशुओं के लिए गोशालाएं हैं और न ही उनके देखभाल और खाने की उचित व्यवस्था।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोज कुमार- ने बताया की रविवार को आतंक मचाने वाले निराश्रित पशु को पकड़ लिया गया है। सोमवार से अभियान चलाकर ऐसे पशुओं को पकड़वाया जा रहा है, जिसके लिए टीम का भी गठन कर दिया गया है।