हापुड़ में नगर पालिका को सीवरेज एवं जलनिकासी योजना के अंतर्गत एक करोड़ की धनराशि जारी हुई है। इस धनराशि से चंद्रलोक कॉलोनी, मोदीनगर रोड पर आठ सौ मीटर नाले का निर्माण कराया जाएगा। इस नाले का निर्माण होने से मोदीनगर रोड के मोहल्लों में जलनिकासी की समस्या दूर हो सकेगी।
पालिका के निर्माण विभाग के अधिकारियों ने चंद्रलोक कॉलोनी, मोदीनगर रोड पर 800 मीटर नाला निर्माण के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजी थी। इस नाले का निर्माण न होने से मोदीनगर रोड और आसपास के मोहल्लों में बिना बरसात भी जलभराव रहता है। लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया। पानी भरी सड़कों से गुजरना लोगों की मजबूरी हो गई। जिस कारण लोगों को परेशानी होती है। यहां तक कि सैकड़ों घरों में बदबू और सीलन आदि की समस्या है।
लोगों की परेशानी दूर करने के लिए आरसीसी नाला निर्माण के लिए 1.93 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी गई थी। अब सीवरेज एवं जलनिकासी योजना के अंतर्गत प्रशासकीय, वित्तीय स्वीकृति के साथ प्रथम किस्त के रूप में एक करोड़ की धनराशि जारी हुई है। इसके लिए संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र भी भेजा है। यह नाला बन जाता है तो बड़ी आबादी को बरसात में जलभराव से राहत मिलेगी।
ईओ मनोज कुमार का कहना है कि शासन ने 1.93 करोड़ में से अभी एक करोड़ की धनराशि जारी की है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया करके नाले का निर्माण शुरू कराया जाएगा।