हापुड़ में ट्रेनों के निरस्त होने से रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। राज्यरानी और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के साथ ही अब शटल और पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन 21 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में ट्रेनों के निरस्त होने के बाद यात्रियों की परेशानी बढ़ जायेंगी।
हापुड़ रेलवे स्टेशन से शहर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के लिए नौकरी, व्यवसास, पढ़ाई के लिए जाते हैं। इन यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
सुबह बुलंदशहर से तिलकब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर के साथ दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं। लेकिन सोमवार से शटल के साथ ही नई दिल्ली को जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया गया। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।