हापुड़ में ट्रेनों के निरस्तीकरण के बाद भी ट्रेनों का संचालन सुधर नहीं पा रहा है। कुंभ से आने वाली ट्रेनें रोजाना देरी से रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। कुंभ स्पेशल ट्रेन के देरी से संचालित होने से यात्री परेशान है।
सोमवार को कुंभ स्पेशल 11 घंटे और नौचंदी एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से आई। फाफामऊ जंक्शन से दिल्ली जंक्शन को जाने वाली कुंभस्पेशल ट्रेन सुबह की जगह 11 घंटे देरी से चलकर रात्रि में रेलवे स्टेशन पहुंची। फाफामऊ जंक्शन से दिल्ली जंक्शन को जाने वाली (04065) कुंभ स्पेशल ट्रेन छह घंटे देरी से रेलवे स्टेशन आई। इसके चलते यात्री परेशान हुए।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि लाइनों पर चल रहे मरम्मत कार्य और रेलवे लाइनों पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन से ट्रेनें देरी से चल रही हैं।