हापुड़ – चंडी मंदिर समिति के चुनाव से पहले संजय गुप्ता टायर वालों ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ते हुए घोषणा पत्र में एक घोषणा की थी कि अगर वो चुनाव जीत जाए तो जनता के लिए निःशुल्क जांच और दवाई वितरण का कैंप हर महीने लगवाएंगे।
जो वादा संजय गुप्ता ने चुनाव के दौरान किया था। वो वादा आज पूरा किया गया, संजय गुप्ता ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सोमवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स में किया। जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी हापुड़ के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने किया।
भारतीय जनता पार्टी हापुड़ के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि संजय गुप्ता ने चुनाव के दौरान जो जनता के लिए वादा किया था उसको आज पूरा किया है। संजय गुप्ता का ये प्रयास समाज के लिए बहुत अच्छा प्रयास है। जिसकी वजह से गरीब तबके और असहाय लोगों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। जिसमें निःशुल्क जांच और निःशुल्क दवाइयां भी लोगों को दी जा रहीं है।
संजय गुप्ता ने कहा जो मैने वादा किया था उसको आज पूरा कर के लोगों तक निःशुल्क चिकित्सा देकर लग रहा है चंडी मईया का मुझ पर पूर्ण आशीर्वाद है और इसी आशीर्वाद की वजह से मुझे चुनाव में जीत मिली और मुझे चंडी मईया की सेवा करने का अवसर मिला। संजय गुप्ता ने कहा कि चरक मेडिकल कालेज के डॉक्टर्स के द्वारा ईसीजी, ब्लड प्रेशर, थायराइड और ब्लड शुगर की जांच हुई। जिसमें दवाई वितरण भी की गई, जिसका लाभ निःशुल्क चिकित्सा शिविर में जांच कराने आए सैकड़ों असहाय लोगों ने लिया।