हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। थाना प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर नीरज कुमार और टीम ने विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
विद्युत तार चोरी की आए दिन शिकायतें आती रहती है। जिनको ध्यान में रखते हुए गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने इस गिरोह को दबोचने के लिए एक टीम गठित की और टीम ने चोर गिरोह को दबोच लिया।
कहते हैं ना घर का भेदी लंका ढहाए ये कहावत सच हुई और इस गिरोह को जो भेद देता था वो था विद्युत विभाग का ठेकेदार क्योंकि ये आठों शातिर चोर ठेकेदार के साथ विद्युत विभाग में काम करते थे। इस पूरे गिरोह को पता होता था कि विद्युत तार कहां कहां जा रहा है और कहां से तार चोरी किया जा सकता है। जब भी शटडाऊन होता था इस चोर गिरोह को पता होता था और शटडाऊन होने का फायदा उठा कर ये गिरोह तार चोरी कर पिकअप गाड़ी में डालकर ले जाता था।
इस चोर गिरोह के गिरफ्तार 8 सदस्य अमरोहा और दिल्ली के रहने वाले है, इस गिरोह ने विद्युत तार चोरी की घटना अमरोहा में भी की है और सबसे ज्यादा विद्युत तार चोरी जनपद हापुड़ में की हैं। इन आठों शातिर चोरों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। जिसमें चोरी, विद्युत अधिनियम, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
सरजीत, सुभाष, सुरेंद्र, करण, रोहित, सुमित, रविन्द्र और जिशान इन सभी 8 शातिर चोरों पर गंभीर धाराओं में दर्जनों से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। जिनके कब्जे से 36 क्विंटल चोरी किया हुआ विद्युत तार, चोरी करने के समय में उपयोग कर तार काटने वाले 2 कटर,अवैध असलहा और चोरी कर तार को ले जाने के लिए 2 पिकअप गाड़ी बरामद की है।
इस शातिर चोर गिरोह का एक साथी राहिल सीलमपुर दिल्ली निवासी अभी फरार है। जिसके बारे में हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि राहिल की भी इस गैंग में संलिप्तता है। राहिल की भी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।