हापुड़ – कपूरपुर थाने का पिलखुवा क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान के द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें लंबित विवेचनाओं को पूर्ण करने व गैंगस्टर ओर वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने व साफ सफाई के निर्देश दिए।
पिलखुवा क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने निरीक्षण के दौरान माल खाना अभिलेखों व हवालात का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने रजिस्टर चैक किए। असलहे के रख-रखाव के लिए निर्देश दिए। थाने की बैरिक में साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के साथ साथ भोजनालय में खाना बना रहे फालोवर को भी साफ और स्वच्छ तरीके से भोजन बनाने के लिए कहा। ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए।
थाने में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार को भी निर्देश दिए। थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा और मधुर व्यवहार किया जाए। प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।
क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि कपूरपुर थाने के निरीक्षण में सब कुछ दुरुस्त पाया गया,थाने में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी दिखी, और जो फरियादी थाने में मौजूद थे उनसे फीडबैक लिया गया कि पुलिस के द्वारा उनकी मदद किस तरह की जा रही है, आपकी शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है या नहीं, फरियादियों ने बताया कि पुलिस कार्यवाही अच्छी की जा रही है।