हापुड़ – शक इंसान से कुछ भी कर देता है शक के चलते ना जाने क्या क्या हो जाता है ऐसा ही ताज़ा मामला हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर हुआ जब शक के चलते मोटरसाइकिल मेकेनिक ने शराब के नशे में अपनी ही बाइक आग के हवाले कर दी और बाकी खड़ी बाईकों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
मंगलवार को एक मोटरसाइकिल मेकेनिक ने शराब के नशे में अपनी ही बाइक में आग लगा दी इसकी वजह जानेंगे तो वजह सामने आएगी शक। मंगलवार को मोटरसाइकिल मेकेनिक ओर उसके दोस्त में किसी शक के चलते आपस में कहा सुनी हो गई आरबी कहासुनी मारपीट में बदल गई। मोटरसाइकिल मेकेनिक ने अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद आपस में मारपीट हुई लात घुसे चले। आसपास में मौजूद मार्किट के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर अलग किया और जलती बाइक पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
मोटरसाइकिल मेकेनिक के द्वारा बाइक में आग लगाई तो गई बुझाई भी गई। मगर मार्किट के लोगों का कहना था कि पेट्रोल डालकर बाइक में आग लगने से अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता ? क्योंकि पेट्रोल बाइक की टंकी में ठीक मात्रा में था अगर बाइक की टंकी में आग पहुंच जाती तो ब्लास्ट होने की स्थिति बन जाती। जिससे आसपास में मौजूद लोगों के साथ हादसा हो सकता था।
मोटरसाइकिल मेकेनिक द्वारा मोटरसाइकिल में आग लगाने की सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनी और कार्यवाही में जुटी।