द्वितीय वर्ष की छात्रा को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा
जनपद हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में आयोजित सीसीएसयू की विषम सेमेस्टर व बैक परीक्षा के दौरान मंगलवार को एमकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा नकल करते पकड़ी गई है।
एसएसवी पीजी कॉलेज को विषम सेमेस्टर व बैक परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। मंगलवार दोपहर द्वितीय पाली में एमकॉम द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा आयोजित कराई जा रही थी। आंतरिक उड़न दस्ता छात्रों की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान छात्रा के पास से पर्ची बरामद हुई।
आंतरिक उड़न दस्ते में शामिल मुख्य नियंता डॉ. सुदर्शन त्यागी ने बताया कि छात्रा की कॉपी को सील करके यूनिवर्सिटी भेज दिया गया है। परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराई जाएगी।