हापुड़ में गर्मियों में बिजली आपूर्ति में किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए गर्मियों से पहले ही जर्जर तारों की बदली के कारण रविवार को हापुड़ डिवीजन के तीन बिजलीघर बंद रखे गए। जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। अवकाश के दिन भी हजारों उपभोक्ता अपना जरूरी कार्य नहीं निपटा सके। आए दिन इस तरह आपूर्ति बाधित रहने से लोगों में रोष है।
उपखंड द्वितीय क्षेत्र के आनंद विहार बिजलीघर के पावर परिवर्तक यार्ड में रविवार को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक मरम्मत कार्य किया गया। जिस कारण बिजलीघर से जुड़े तमाम मोहल्लों में चार घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। पिछले दिनों भी इस बिजलीघर से जुड़े इलाकों में आपूर्ति बाधित रही थी। इसके साथ ही मोदीनगर रोड बिजलीघर से जुड़े औद्योगिक क्षेत्रों को भी रविवार में आपूर्ति नहीं मिल सकी। सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजनेस प्लान के अंतर्गत द्विभाजन का कार्य किया गया, जिस कारण मोदीनगर रोड, ईशापुर, भोजपुर आदि क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रही। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
वहीं, दिल्ली रोड पर 11 केवी लाइन के निर्माण के चलते सुबह 11 से शाम तीन बजे तक टाऊन हॉल बिजलीघर की आपूर्ति बाधित रखी गई। हजारों घरों को चार घंटे तक आपूर्ति नहीं मिल सकी। इस बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में 12 फरवरी तक समस्या बनी रहेगी। कुल मिलाकर रविवार के दिन उपभोक्ताओं को आपूर्ति नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की जर्जर तारों की बदली का कार्य कराया जा रहा है, ताकि गर्मियों में बिजली संबंधी समस्या से परेशान न होना पड़े। रविवार को भी इसी तरह के कार्यों के चलते लोगों को परेशानी हुई।