हापुड़ में उपखंड द्वितीय क्षेत्र के दो बिजलीघरों से जुड़े इलाकों में शनिवार और रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह 11 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति गुल रहेगी। जर्जर तारों के कराण यह समस्या रहेगी।
उपखंड अधिकारी द्वितीय हिमांशु सचान ने बताया कि शनिवार को मोदीनगर रोड बिजलीघर से जुड़े अमूल डेयरी पोषक के बिजनेस प्लान के अंतर्गत कार्य होगा। जिसके कारण सुबह 11 से शाम पांच बजे तक ईशापुर, भोजपुर, मोदीनगर रोड मार्ग औद्योगिक इकाइयों की सप्लाई बाधित रहेगी।
रविवार को भी सुबह 11 से शाम पांच बजे तक इन क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी। रविवार को आनंद विहार बिजलीघर पर पावर परिवर्तक यार्ड पर मरम्मत कार्य होगा। जिस कारण पूरा बिजलीघर सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बंद रखा जाएगा।