हापुड़। हापुड़-गाजियाबाद रेलखंड के मध्य डासना में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते शुक्रवार को सुबह 8:10 बजे से 9:40 बजे तक ब्लॉक रहा। जिसके कारण सुबह अधिकांश ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। जिस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
डासना में रेलवे लाइन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया गया था। जिस कारण दिल्ली से चलकर कोटद्वार जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे 35 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे 50 मिनट, अमृतसर जंक्शन से फाफामऊ जंक्शन जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन तीन घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे 50 मिनट देरी से रेलवे स्टेशन आई।
वहीं बनारस से नई दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे 40 मिनट, फाफामऊ जंक्शन से दिल्ली जा रही कुंभ स्पेशल ट्रेन एक घंटा 40 मिनट, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटे 35 मिनट, प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली को जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस एक घंटे 20 मिनट, कोटद्वार से दिल्ली जा रही सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे 20 मिनट, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा 25 मिनट देरी से चली।
ब्लॉक के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। ऐसे में दैनिक रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि डासना में रेलवे लाइन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया गया था।